मीरजापुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के श्रीपट्टी गांव में मंगलवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक एक घर में करीब 15 फीट लंबा अजगर घुस आया। मेवा लाल प्रजापति के घर में अजगर को देख परिवार के होश उड़ गए। शोरगुल मचते ही पूरे गांव में दहशत फैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। मौके पर डायल 112 पुलिस के साथ वन विभाग की टीम पहुंची। वन दरोगा मनोज कुमार, आलोक पटेल, संजीव सिंह, सुनील कुमार और वीरेंद्र यादव ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा।
रेस्क्यू के दौरान अचानक अजगर ने हमला कर दिया, जिसमें वनकर्मी वीरेंद्र यादव मामूली रूप से घायल हो गए। उन्हें मंडलीय अस्पताल, मीरजापुर में उपचार के लिए ले जाया गया।
वन दरोगा मनोज कुमार ने बताया कि हालिया गंगा की बाढ़ के चलते यह अजगर बहकर गांव तक पहुंच गया था। सफल रेस्क्यू के बाद इसे जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की