चंडीगढ़, 20 मई . पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस साल में अब तक सीमा पार से घुसपैठ के लिए आए सौ ड्रोन पकड़े हैं. साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी में यह बताया गया है.
बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष 18 मई को बल ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 100वें पाकिस्तानी ड्रोन को बरामद किया है. इस वर्ष अभी तक 111 किलोग्राम हेरोइन, 60 हथियार, 14 हथगोले और 10 किलोग्राम से अधिक उच्च विस्फोटक बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है, जबकि 66 भारतीय तस्करों और तीन पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा गया है.
बीएसएफ के अनुसार ड्रोन का खतरा एक बड़ी चुनौती थी. बीएसएफ की त्वरित और रणनीतिक कार्रवाइयों के माध्यम से प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है. प्रत्येक ड्रोन घुसपैठ को सावधानीपूर्वक ट्रैक किया जा रहा है, रोका जा रहा है और बरामद किया जा रहा है. अथक समर्पण और परिचालन उत्कृष्टता के साथ, बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और यह सुनिश्चित करता रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के किसी भी प्रयास को तुरंत विफल कर दिया जाए.
—————
शर्मा
You may also like
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को फील्ड मार्शल रैंक पर किया गया पदोन्नत, भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान दिया था ये बयान...
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीपी मलिक बोले, 'भारत को ऑपरेशन जारी रखना चाहिए था'
राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
जॉन क्रासिंस्की ने 'द ऑफिस' के नए स्पिनऑफ में कैमियो के लिए दी सहमति
Jio Electric Cycle: नई इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स और बुकिंग जानकारी