जगदलपुर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के थाना काेतवाली क्षेत्र अंर्तगत मोतीतालाब पारा स्थित जैन निवास में आज मंगलवार दाेपहर में सोना चमकाने के नाम पर ठगों ने झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये का सोने का कंगन लेकर फरार हाे गये। घटना की सूचना के बाद से पुलिस घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगों की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि मोतीतालाब पारा दादा बाड़ी निवासी निमेश जैन के घर 2 लोग पहुंचकर घर मे मौजूद प्रिया जैन, जया जैन व बुजुर्ग दादी को बताया कि घर मे जो पुराने बर्तन है, उन्हे साफ कर दिया जाएगा। उनके द्वारा पाउडर का डेमो दिया जा रहा है। ठगों के द्वारा बर्तन को साफ करने के बाद सोना-चांदी भी चमकाने की बात कही। जिसके बाद घर की महिलाओं ने मना किया। लेकिन बार-बार ठगों के द्वारा बोलने पर महिलाओं ने घर मे रखे सोने के 3 कंगन व एक अंगूठी को लाकर दे दिया । जिसके बाद ठगों ने उनके सामने ही कंगन को चमकाने के दौरान एक डिब्बा दे दिया, महिलाओं ने जब डिब्बा को खोलकर देखा तो सोने के कंगन नही थे। महिलाओं ने इस बात कि जानकारी परिजनाें काे देने के बाद पुलिस को सूचना दिया । पुलिस द्वारा घर के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से ठगी के आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की मुश्किलें अब तक ना सुलझने के कारण
श्री अमरनाथ यात्रा 2025: पहले जत्थे की शुरुआत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
Calcutta High Court To Mohammed Shami: तलाक मामले में मोहम्मद शमी को कलकत्ता हाईकोर्ट से जोर का झटका, पत्नी और बेटी को हर महीने देनी होगी इतनी रकम, सात साल का बकाया भी देने के आदेश
Weather update: पूर्वी राजस्थान में झमाझम, अलवर में बाढ़ के हालात, भरतपुर में कई कॉलोनियां जलमग्न, आज 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
विंबलडन 2025: जोकोविच ने मूलर को हराकर अपने 25वें ग्रैंड स्लैम मुहिम की शानदार शुरुआत की