काठमांडू, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिका की एक अदालत ने नेपाल एयरलाइंस को दो एयरबस ए330 जेट विमानों की आपूर्ति करने वाली विमानन सेवा फर्म एएआर कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेपाली मूल के नागरिक दीपक शर्मा को तीन साल की सजा सुनाई है। अदालत ने शर्मा को विमान आपूर्ति के दौरान मापदंड बदलने और कीमत बदलने के लिए 60 लाख अमेरिकी डॉलर रिश्वत के तौर पर देने के मामले में दोषी ठहराया था।
वाशिंगटन के जिला न्यायाधीश अशोक मेहता ने दीपक शर्मा को तीन साल की सजा सुनाते हुए पहले छह महीने एक आवासीय सामुदायिक केंद्र में बिताने, 200 घंटे की सामुदायिक सेवा पूरी करने और फिर संयुक्त राज्य अमेरिका से स्व-निर्वासन करने का आदेश दिया है। इसके अलावा शर्मा को 150,000 डॉलर का जुर्माना देने और 130,835 डॉलर की उसकी संपत्ति जब्त करने का भी आदेश दिया गया है। हालांकि शर्मा को अधिकतम 60 महीने की जेल की सजा की मांग की थी, लेकिन संघीय अभियोजकों ने जांच में उनके सहयोग का हवाला देते हुए 40 महीने की कम सजा का अनुरोध किया था। शर्मा ने अदालत के समक्ष अपने कार्यों के लिए पश्चाताप भी जताया था।
———–
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल
कमरा बुक करते ही युवक-युवती ने पार की सारी सीमाएं, स्टाफ ने दरवाजा खोला तो सब सन्न
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय