मुरादाबाद, 12 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में चार माह पूर्व 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल आरोपित हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ कामरान अकमल को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान की गई थी.
संभल जिले में विवादित जामा मस्जिद व हरिहरनाथ नाथ मंदिर में 24 नवंबर 2024 को सर्वे के दौरान तीन स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ था. पहला बवाल विवादित जामा मस्जिद के नजदीक हुआ था, जहां पांच लोगों की जान गई थी. दूसरा बवाल नखासा तिराहे पर हुआ था, जहां पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी. इसके बाद तीसरी हिंसा हिंदूपुरा खेड़ा में हुई थी. यहां पुलिस के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया था. इस हिंसा के मामले में संभल कोतवाली और नखासा थाना पुलिस 82 आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट भी शामिल हैं. तीन महिलाएं भी बवाल में आरोपित हैं, जो जेल में बंद हैं. आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल आरोपित कामरान उर्फ कामरान अकमल फरार चल रहा था.
सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि लगातार आरोपित कामरान की तलाश की जा रही थी. आज आरोपित को बैनुआ वाला चौराहा तुर्तीपुर इल्हा से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है. सीओ असमोली ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल किया गया था. नखासा तिराहे पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की बाइकों को फूंक दिया था. इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी. छानबीन में आरोपित आगजनी और पत्थरबाजी करता हुआ पाया गया. इसके आधार पर ही आरोपित की तलाश की जा रही थी. अब गिरफ्तार किया जा सका है.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
दर्द से तड़पा दर्शक... Nicholas Pooran के महाभयंकर छक्के से फूटा गया फैनबॉय का सिर; देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पलटी पर्यटक बस, 31 यात्री घायल
आईपीएल के इतिहास में केकेआर-पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए हैं सबसे बड़े रन चेज
'98 पे सिंगल और फिर 99 पे सिंगल, इतनी मैच्योरिटी हज़म नहीं हो रही' युवी ने ले लिए अभिषेक के मज़े
CM रेखा गुप्ता ने कट्टर सनातनी होते हुए भी पहले नियम को दिया सम्मान, सड़क से गायों को हटवाया, हाथ जोड़ कर दिखाई विनम्रता..