Next Story
Newszop

सी0एम0 डैशबोर्ड एवं विकास/निर्माण कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Send Push

 

बरेली, 22 अप्रैल। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल सी0एम0 डैशबोर्ड एवं विकास/निर्माण कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में सी0एम0 डैशबोर्ड पर सी, डी एवं ई श्रेणी वाले विभागों की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को अधूरे कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में पर्यटन विभाग को निर्देश दिए गए कि नाथ कॉरिडोर के जो भी कार्य हैं उनका अतिशीघ्र टेंडर कराकर कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराया जाये और गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक में पाया कि निर्माण निगम के 10 ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनका कार्य पूर्ण हो गया है और अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है, जिस पर निर्देश दिए गए कि उन्हें अति शीघ्र हैंडओवर किया जाए। बैठक में अधिशासी अभियन्ता रुहेलखण्ड को अनुपस्थित होने के कारण विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन विभागों की वृक्षारोपण हेतु अभी तक जमीन चयनित नहीं हो पायी है वह अतिशीघ्र भूमि चयनित कर शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराएं।

बैठक में समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिन विभागों की जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है तथा प्रदेश स्तर पर उसकी प्रगति खराब हो उसे अति शीघ्र सुधार किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक डूडा चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, उप निदेशक कृषि अभिनन्दन सिंह, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now