मधुबनी जिले के मलमल गांव के उत्तर वारी टोला स्थित बंगाल झील में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के मोहम्मद रजी अहमद अपने घर के पास ट्रैक्टर पर ईंटें लाद रहे थे। इसी दौरान पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गयी। जिससे ट्रैक्टर पोखरा में पलटकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। राहिका थाना क्षेत्र के सतलखा लक्सैर निवासी मोहम्मद खलील के दामाद सुभान (45) और उनके पोते शाकिर (10) की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले ही उनका दामाद मलमल स्थित अपने ससुराल आया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना कलुआही थाने को दी। सूचना मिलते ही कलुआही थाना प्रभारी हिमांशु कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।
You may also like
बिहार की सियासत में 'छवि' वाला खेल, चुनाव से पहले ही तेजस्वी का 'गेम ओवर' करना चाहता है NDA!
कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोली भाजपा, गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर नहीं
पोती के सामने कुल्हाड़ी से बहू की कर दी हत्या, आराेपित फरार
राम रहीम से भी ज्यादा पाखंडी है ये सफेद चोला वाला बाबा, 500 लोगों को बना चुका है नपुंसक, महिलाओं के साथ ☉
2 + 2 = 5: गणित का यह रहस्य उड़ा देगा आपके होश!