जिले के भादरा कस्बे में आईसीआईसीआई बैंक शाखा में तैनात एक कर्मचारी द्वारा 54 लाख रुपए का गोल्ड लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी मनीष कुमार सोनी ने ग्राहकों से असली सोने के आभूषण चुराकर फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया और बैंक रिकॉर्ड में नकली सोना जमा कराकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोल्ड लोन स्वीकृत कराया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह रकम क्रिकेट सट्टे पर खर्च की। भादरा थाना पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर रेंज आईजी एवं हनुमानगढ़ एसपी जनेश तंवर (आरपीएस) के निर्देश पर जांच को प्राथमिकता देते हुए भादरा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारा ने अपनी टीम के साथ मुख्य आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि मनीष ने बैंक में जमा असली जेवरात चोरी कर फाइनेंस कंपनियों से लोन लिया था और बैंक में नकली सोना जमा कर नकली लोन भी पास कराया था।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि मनीष ने धोखाधड़ी से प्राप्त पूरी रकम क्रिकेट सट्टे में लगा दी थी। उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके साथी रंजन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। भादरा थाना प्रमुख भूप सिंह सहारण ने बताया कि दोनों आरोपियों मनीष कुमार सोनी (33 वर्ष) निवासी भादरा और रंजन कुमार (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीआई सहारा ने बताया कि यदि इस मामले में कोई अन्य व्यक्ति संलिप्त पाया गया तो उसे भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
20 मई से 30 मई के बीच 3 राशियों पर बरसेगी कुबेर महाराज की असीम कृपा, सभी इच्छा होंगी पूरी
BSNL's cheapest plans: BSNL के सबसे धांसू और सस्ते प्लान! Jio, Airtel, Vi को कहें बाय-बाय?
कुम्भलगढ़ किला राजस्थान की सबसे खौफनाक जगह, वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराता है
आईपीएल 2025 : मार्श और मार्करम के अर्धशतक, लखनऊ ने हैदराबाद को दिया 206 रनों का टारगेट
Atal Pension Yojana: बुढ़ापे का सहारा, हर महीने 5,000 रुपये तक की पेंशन!