Next Story
Newszop

महाराष्ट्र : मुंबई के मुस्लिमों ने वक्फ बिल पर जाहिर की नाराजगी, सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की बात कही

Send Push

मुंबई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित हो गया है। कई मुस्लिम विधायक विधेयक का विरोध तो कुछ इसके समर्थन में हैं। शुक्रवार को मुंबई के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

मुस्लिम समुदाय के मोहम्मद सईद नूरी ने बताया, "संसद के दोनों सदनों में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पारित हुआ। यह पूरी तरह से इस्लाम और मुसलमानों के हक में बेहतर नहीं है। सरकार की यह अपनी सोच है, जिसपर वो कह रहे हैं कि यह बिल अच्छा और मुसलमानों के लिए बेहतर है।"

कई मुस्लिम समुदायों की तरफ से विधेयक का समर्थन करने पर नूरी ने कहा, "सुन्नी मुसलमान इसके जिम्मेदार हैं। बाकी कोई भी अगर इसका समर्थन करेगा, तो इस्लाम के संदर्भ में इसे अच्छा नहीं देखा जाएगा। सुन्नी उलमा जो बयान देंगे, वही सही माना जाएगा।"

तमाम राजनीतिक पार्टियों के बिल का विरोध करने को लेकर उन्होंने कहा, "मुसलमान ने उन्हें अपना वोट दिया, लिहाजा वो अपना हक अदा कर रहे हैं। सभी समझते हैं कि हुकुमत जो कर रही है, वो गलत कर रही है। कानून के दायरे में रहते हुए हम इस विधेयक का विरोध करेंगे।"

मुहम्मद जुबैर बरकती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 का विरोध करते हुए इसे मुसलमानों के हितों के खिलाफ बताया। उन्होंने विधेयक के विरोध में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही।

दरअसल,विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई। लोकसभा के बाद गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विधेयक को पेश किया गया है। यहां पर भी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर करीब 11 घंटे तक चर्चा हुई और देर रात करीब 2.30 बजे सदन सदस्यों की वोटिंग के बाद विधेयक को पारित करा लिया गया है। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 और तो विरोध में 95 मत पड़े।

--आईएएनएस

एससीएच/जीकेटी

Loving Newspoint? Download the app now