Automobile
Next Story
Newszop

लॉन्च से पहले ही Kia EV9 के दमदार फीचर्स से उठ गया पर्दा, 500 km की रेंज और लेवल 2 ADAS समेत मिलेगा इतना कुछ खास

Send Push

कार न्यूज़ डेस्क - किआ भारत में 3 अक्टूबर को नई इलेक्ट्रिक कार किआ EV9 लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं। यह E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिस पर किआ EV6 और हुंडई आयोनिक 5 भी आधारित हैं। इंडिया स्पेक EV9 के लॉन्च से पहले इसके कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं, जिसमें फीचर्स, बैटरी पैक और रेंज शामिल हैं।

किआ EV9: डिजाइन
इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक रखा गया है, जिससे यह काफी आकर्षक लगता है। इसमें ग्रिल में इंटीग्रेटेड डिजिटल पैटर्न लाइटिंग, स्टार मैप लाइटिंग कहे जाने वाले एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स हैं। इसके साथ ही हेडलाइट सेटअप जैसे एलिमेंट हैं जो एनिमेटेड लाइटिंग पैटर्न बनाते हैं।

किआ EV9: इंटीरियर
इसमें ब्लैक कलर का मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें डुअल-टोन व्हाइट और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री हो सकती है। वहीं, इसमें ट्रिपल स्क्रीन सेटअप हो सकता है, जिसमें से दो 12.3 इंच की स्क्रीन और बीच में 5.3 इंच का क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले हो सकता है। इसके अलावा Kia EV9 में स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटिलेशन सिस्टम, मीडिया, 8-वे पावर एडजस्टमेंट और मसाज फंक्शन के साथ कैप्टन सीट्स देखने को मिल सकती हैं।

Kia EV9: फीचर्स
इंडिया-स्पेक EV9 में पहली और दूसरी पंक्ति के लिए अलग-अलग सनरूफ, डिजिटल IRVM, लेग सपोर्ट, रिलैक्सेशन फीचर देखने को मिल सकते हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं।

Kia EV9: बैटरी पैक और रेंज
इसमें 99.8 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। ये दोनों इलेक्ट्रिक मोटर 384 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करेंगे। कहा जा रहा है कि यह कार 500 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आएगी। इसमें 350 kW DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जो बैटरी को सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देगा। इसके साथ ही इसमें यह तकनीक भी मिलेगी, जो कार के बैटरी पैक के जरिए बाहरी डिवाइस को पावर दे सकेगी।

किआ EV9: कीमत
किआ EV9 की एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला BMW iX और मर्सिडीज-बेंज EQE SUV से होता हुआ नजर आएगा।

Loving Newspoint? Download the app now