इंटरनेट डेस्क। टैरिफ को लेकर दुनिया की सुर्खियों में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ बैठक कर बड़ा बयान दिया है।
तीसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप में जॉर्जिया मेलोनी के साथ कई मुद्दों पर बात की। ट्रंप ने इस दौरान मेलोनी की दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि आपके जैसा दुनिया में कोई नहीं है। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उन्हें (मेलोनी) बहुत पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री है और इटली में बेहतरीन काम कर रही हैं।
उन्होंने मेलोनी को महान पीएम बताते हुए कहा है कि उन्होंने पूरे यूरोप में हलचल मचा रखी है। व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात के दौरान मेलोनी ने कहा कि वह पश्चिम देशों को फिर से महान बनाना चाहती हैं। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के निर्यात पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। हालांकि उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
PC:agniban
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
नेपाल : आरपीपी के निषेधित क्षेत्र तोड़ने की घोषणा पर सरकार ने दी कड़ी चेतावनी
प्रयागराज: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक घायल, आरोपित गिरफ्तार
वार्डवासियों की प्यास बुझाने की बजाय निर्माण कार्य के लिए दौड़ रहे निगम के पानी टैंकर
जम्मू-कश्मीर के बेहतर भविष्य के लिए जम्मू कश्मीर सरकार और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी- उमर अब्दुल्ला
झारखंड पुलिस को मिलेगी आर्मी की ट्रेनिंग, पुलिस को ऑपरेशनल सहयोग देगी सेना