इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ के पीपलोदी गांव की सरकारी स्कूल की छत गिरने से शुक्रवार को सात बच्चों की मौत हुई है। वहीं कई बच्चे घायल भी हुए हैं। इस हादसे पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने सरकार से घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, जर्जर स्कूलों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया, जिसके कारण इन मासूमों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के थे - क्या बीजेपी सरकार के लिए उनकी जान की कोई कीमत नहीं है? इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
PC:siasat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बैतूल में बारिश के कारण ओएचई लाइन का केबल गार्ड टूटकर ट्रैक पर गिरा, 5 घंटे बाद बहाल हुआ रेल यातायात
कानपुर में 39 केंद्रों में 65280 परीक्षार्थियों ने दी आरओ-एआरओ परीक्षा
पीएम के मन की बात करोड़ों भारतीयों की दिल की धड़कन:प्रवीण
सिंधारा कार्यक्रम के बहाने सावन की हरियाली में खिला सांस्कृतिक सौंदर्य
आईटी सेक्टर के इस मिडकैप स्टॉक में LIC की भी हिस्सेदारी, अमेरिका की कंपनी के साथ साइन की एक बड़ी डील