इंटरनेट डेस्क। पर्यटन की दृष्टि विश्व विख्यात गुलाबीनगरी जयपुर में स्थित जलमहल में गंदगी को लेकर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।
राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने आज इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि शर्म आती है प्रदेश की ऐसी दुर्दशा और खस्ताहाल पर। पर्यटन की दृष्टि विश्व विख्यात हमारी गुलाबीनगरी अपनी लोक लुभावन संस्कृति और अपने मन मोहक पर्यटन स्थलों के लिए जानी जाती है, लेकिन आज उसकी ऐसी दुर्दशा पर दुख होता है। जलमहल का ये हाल देखकर दिल बैठ जाता है। वहीं दूसरी ओर भाजपा राज में जोजरी नदी नहीं, अब साक्षात नरक का द्वार बन चुकी है।
सुनिए, देखिए और जागिए। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि रूह कंपा देने वाली वो सच्चाई है, जिसे जोधपुर के सरकारी महकमे ने रचा है.. नेताओं की सरपरस्ती में, सिस्टम की लापरवाही में और सत्ता की बेशर्मी में। एक समय जो जीवनदायिनी थी, वही जोजरी नदी अब जहर उगल रही है। लाखों लोग रोत इस तहर के साए में जीने को मजबूर हैं। सरकार से बार-बार गुजारिश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में कोई सुनने व देखने वाला नहीं है।
सीएम भजनलाल से बोल दी है ये बात
डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि इंटरनेशनल मीडिया भी इस त्रासदी की गूंज को दिखा रहा है, मगर बड़ी ही बेशर्मी की बात है कि वंदे गंगा जैसे जल-संरक्षण कार्यक्रमों के जरिए जल संरक्षण का ढोंग करने वाले जोजरी और लूनी जैसी नदियों के हाल पर गूंगे, बहरे हो चुके हैं। मुख्यमंत्री जी, वक्त रहते प्रदेश की इस गंभीर समस्या पर गंभीरता दिखाइए, वरना ये जहर सिर्फ पानी में नहीं, इतिहास में आपकी इस बेशर्मी को काले अध्याय के रूप में दर्ज करेगा।
PC:rajasthan.ndtv.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज