इंटरनेट डेस्क। महिला द्वारा शादी कर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी प्रकार का एक चौंकाने वाला मामला अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के रेनवाल इलाके से प्रकाश में आया है। यहां के भादवा गांव में शादी के नाम पर ठगी का सनसनीखेज मामले का अब खुलासा हुआ है। यहां पर एक युवक द्वारा दिल्ली-ग्वालियर से लाई गई युवती ने विवाह के तुरंत बाद भागने का प्रयास किया।
खबरों के अनुसार, लडक़ी शादी के बाद दुल्हन बनकर ससुराल आई, उसी रात वह वहां से भागने के प्लान में जुट गई। इसी के तहत करीब आधी रात को एक साथ कई गाडिय़ां गांव में आईं। इसको लेकर गांव के लोगों का शक बढ़ गया। वह नई दुल्हन पर नजर रखने लगे। दुल्हन ससुराल वालों को धोखा देकर भागने का प्रयास करती नजर आई तो ग्रामीण तुरंत सतर्क हो गए और इलाके की घेराबंदी कर दी।
इस दौरान गांव में आई दो गाडिय़ों में सवार दुल्हन के गिरोह के सदस्यों को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आरोपियों को पकडऩे के प्रयास में बदमाशों, ग्रामीणों और पीडि़त परिवार के बीच झड़प हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दी।
दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ
इसके बाद रेनवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा। हालांकि दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है। पीडि़त परिवार ने गिरोह पर शादी के नाम पर लोगों को ठगने करने का आरोप लगया है। ग्रामीणों ने गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
PC:livedainik.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
गंगा में डूबे दो किशोर, एक को समय रहते बचाया गया व दूसरे की तलाश जारी
आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए आधुनिक और कुशल परीक्षण ढांचा तैयार करेगा केंद्र : पंकज चौधरी
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा में सुरक्षा कर्मियों द्वारा मास्क बेचने पर प्रबंधन ने बिठाई जांच
साइबर सेल ने पकड़ा उदघोषित आरोपी
नम्होल के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 श्रद्धालु घायल, मुख्यमंत्री ने एम्स में जाना कुशलक्षेम