जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधान सभा का चतुर्थ सत्र 01 सितम्बर से शुरू होगा। राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फिर से सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे विधान सभा में अपने वैश्म में सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, प्रतिपक्ष के मुख्य सचेतक रफीक खान, बसपा के मनोज कुमार, भारत आदिवासी पार्टी के थावर चन्द और रालोद के डॉ. सुभाष गर्ग को आमंत्रित किया गया है।
सोलहवीं विधान सभा से आरंभ हुई यह सर्वदलीय बैठक चौथी बार होगी
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की राजस्थान विधान सभा में सदन चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन ऐतिहासिक पहल है। देवनानी ने विधान सभा अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद लोकसभा की तर्ज पर राजस्थान विधान सभा में भी सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने का निर्णय था। राजस्थान विधान सभा में पहली बार सोलहवीं विधान सभा से आरंभ हुई यह सर्वदलीय बैठक चौथी बार हो रही है।
सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लिए जाएंगे सुझाव
देवनानी इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधान सभा का यह पवित्र सदन प्रदेश की आठ करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करता है। सदन की कार्यवाही को आम जनता देखती है। सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे।
PC:sabguru
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
120Hz AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 8300 प्रोसेसर, Tecno का फोन बनेगा गेमिंग का मास्टर
विधवा भाभी के बेडरूम में घुसा देवर, करने लगा गंदी हरकत, चीखने पर सास-ससुर ने कही ये बात
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को बनाया फील्डिंग कोच
दिल्ली में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान, आत्मनिर्भरता ही सब कुछ की नींव
'संवत्सरी' क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है : पीएम मोदी