इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस की ओर सोमवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में ;संविधान बचाओ अभियान के तहत एक बड़ी रैली आयोजित की गई। जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस रैली को राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी संबोधित किया।
इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से सेामवार को कहा कि आज जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय मल्लिकार्जुन खडग़े के नेतृत्व में आयोजित ;संविधान बचाओ रैली में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को संबोधित करते हुए संविधान की रक्षा के संकल्प को दोहराया। भारत का संविधान देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की नींव है, जो सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार, समानता, स्वतंत्रता और न्याय सुनिश्चित करता है।
आज देश की संस्थाओं की स्वतंत्रता पर खतरा है, अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का हनन हो रहा है। भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाया जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर किया जा रहा है।
संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
;संविधान बचाओ अभियान के तहत आयोजित रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने संबोधित कर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने तो पीएम मोदी द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।
PC:newstak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
घर की रसोई से लाखों की कमाई, जानिए क्लाउड किचन कैसे बन सकता है आपका अगला बड़ा बिजनेस! देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
'मैंने भी पिया था मूत्र…', परेश रावल के बाद 'आशिकी' फेम अनु अग्रवाल का खुलासा
अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले उल्लू ऐप पर एनसीडब्ल्यू सख्त, सीईओ और होस्ट को किया तलब
गंगा एक्सप्रेसवे पर गरजे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, राफेल और जगुआर ने दिखाईं कलाबाजियां
सरकारी दफ्तर में नहीं पहुंची चाय तो दुकानदार को भेजा नोटिस, चायवाले के जवाब से चकराया दिमाग… 〥