इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने इस चुनाव में कमला हैरिस को शिकस्त दी है। राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने पर डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बधाई दी। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि मेरे मित्र, राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने की उम्मीद है।
डोनाल्ड ट्रंप ने अब पीएम मोदी को लेकर बोल दी है ये बड़ी बात
खबरों के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि पूरी दुनिया मोदी से प्यार करती है और उन्होंने भारत को एक शानदार देश और प्रधानमंत्री को एक शानदार व्यक्ति बताया। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जीत हासिल करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने इस दौरान ये भी कहा कि वह मोदी और भारत को अपना सच्चा मित्र मानते हैं। उन्होंने कहा कि जीत के बाद उन्होंने जिन पहले विश्व नेताओं से बात की उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं।
दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली है जीत
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत को भारत के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राजस्थान में जमीन का पट्टा लेना 8 गुना तक हुआ महंगा, सरकार के इस एक फैसले से टूटी आम-आदमी की कमर
CM Bhajanlal तक पहुंची Jodhpur के Anita Murder Case की आहट, 6 टुकड़ों में कटी हुई मिली थी लाश
मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से ठंड का असर होगा तेज, धुंध भी बढ़ेगी, 6 शहरों में पारा 15 डिग्री से नीचे लुढ़का
कोटा की गैस एजेंसियां LPG गैस सिलेण्डर की E-KYC के नाम पर जबरदस्ती चिपका रहे पाइप, उपभोक्ताओं को लगा रहे 150 का चूना
राजस्थान की 7 सीटों पर आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे