इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े द्वारा योगी आदित्यनाथ के गेरुआ वस्त्र को लेकर दिए बयान पर यूपी के सीएम ने खुद उन्हें जवाब दिया है।
खबरों के अनुसार, मंगलवार को महाराष्ट्र के अचलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं एक योगी हूं और एक योगी के लिए देश पहले होता है।
आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है
उन्होंने इस दौरान मल्लिकार्जुन खडग़े को लेकर बोल दिया कि आपके लिए कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति पहले है। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि गत तीन दिन से कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े जी मुझपर नाराज हैं। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा हूं खडग़े जी एक योगी के लिए देश सबसे पहले है। मेरे नेता नरेन्द्र मोदी जी के लिए देश पहले है। इस दौरान उन्होंने मल्लिकार्जुन खडग़े के गांव को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खडग़े जी का गांव हैदराबाद के निजाम के आधीन रहने वाला एक गांव था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोल दिया कि मल्लिकार्जुन खडग़े वोटबैंक के खातिर अपने परिवार का बलिदान भूल गए।
मल्लिकार्जुन खडग़े ने झारखंड में दिया था ये बयान
इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने झारखंड में योगी आदित्यनाथ को बयान दिया था कि कई साधु अब राजनेता बन गए हैं और वे गेरुआ कपड़े पहनकर समाज में नफरत फैला रहे हैं और लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।
PC:indiatoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया
सांवलियाजी में श्रद्धा का केंद्र होगी मीराबाई की भक्ति भाव मुद्रा वाली 10 फीट ऊंची देश की सबसे बड़ी मूर्ति
सामान्य रहेगा बंगाल का मौसम, हल्की सर्दी की शुरुआत
Baby Girl Name start from 'BH':यूनिक नाम बन जाएंगे सबकी पसंद
KBC 16: स्कूल में बैकबेंचर थे अमिताभ बच्चन, नहीं करते थे होमवर्क, क्लास छोड़कर खाते थे बिस्किट और सैंडविच