जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने ये बात नीम का थाना, सीकर में कही है। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी है।
अशोक गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर यमुना का पानी आप ले आओगे नीम का थाना में भी, उस दिन मैं आपको आ के खुद माला पहनाऊंगा, आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह, मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है ,आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है, हमें भी अच्छा लगता है पर आप भजन करने के साथ में संकल्प कर लो कि मैं पानी लेके आऊंगा यमुना का। तब जाके मैं मानूंगा ,पानी लाओगे, मैं आऊंगा मुख्यमंत्री निवास पर आपको माला पहनाऊंगा।
वहीं पूर्व सीएम ने सीकर को लेकर कहा कि जिला बना दिया आपका, संभाग बना दिया सीकर को, हमारे डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष हैं उनकी मांग थी, मैंने कहा उस समय, ठीक कहा सुरेश जी ने, मैंने कहा तुम मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। अब संभाग खत्म कर दिया, जिला खत्म कर दिया। अरे कुछ बनाना सीखो, बिगाडऩा मत सीखो।
उनको फैसला करना ही पड़ेगा, आप निश्चिंत रहो कोई कहने की आवश्यकता नहीं है
देखिए सरकार बनेगी और जब सरकार बनेगी तो मान के चलो सरकार कांग्रेस की जो बनेगी उस वक्त में ये तो स्वाभाविक है जो स्वयं सुरेश मोदी जी कह रहे हैं कि हमारी पार्टी की सरकार बनेगी तो हमारी पार्टी के जो नेता हैं, कैबिनेट होगी वो फैसला चाहे मुख्यमंत्री कोई हो उनको करना पड़ेगा कि जो पहले जिले समाप्त कर दिए हैं या नगरपालिका का परिषद से पालिका बना दिया है , जो भी कर दिया है वो तमाम काम जो हैं उनको फैसला करना ही पड़ेगा, आप निश्चिंत रहो कोई कहने की आवश्यकता नहीं है।
PC: X
You may also like
अब चेहरे के दाग धब्बोंˈ से मिलेगा छुटकारा सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू
नीता अंबानी के पास हैˈ ऐसा फोन जिसकी कीमत में आ जाए बंगला जानिए क्यों है ये दुनिया का सबसे खास मोबाइल
ट्रेन में सरेआम लड़की नेˈ किया इतना गंदा काम सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत के थेˈ सपने 50 लेकिन 39 रह गए अधूरे जिसकी वजह से तड़पती होगी आत्मा
चार बच्चों के बाप कोˈ दिल दे बैठी पांच बच्चों की मां घर से हुई फरार फेसबुक पर डाली शादी की फोटो तो…