इंटरनेट डेस्क। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इसी कारण प्रदेश कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश की गतिविधियां बनी हुई हैं। ये गतिविधियां इस सप्ताह जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4-5 दिन राज्य के दक्षिणी व पूर्वी भागों में गरज के साथ बौछारें पडऩे, आंधी-बारिश की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश के लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है।
मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज मेघगर्जन, आंधी के साथ तेज बारिश दर्ज होने का अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिणी राजस्थान में जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
वहीं दक्षिणी राजस्थान में आज कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, तेज मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियां अगले 4-5 दिन प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी भागों में जारी रहने की प्रबल संभावना है।
इन जिलों के लिए जारी हो चुका है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, धौलपुर, करौली जिलों और आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर मेघगर्जन-हल्की से मध्यम बारशि हो सकती है। वहीं आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि, तेज अंधड़ भी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़, सीकर, अजमेर, सवाईमाधोपुर जयपुर, श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी हुआ है।
PC:newstak
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
लाइफस्टाइल: ये हैं किडनी कैंसर के लक्षण, तुरंत कराएं जांच
MP Board Result 2025 Declared: Here's How to Check Class 10th and 12th Scores Online and via Mobile App
SOG की बड़ी कार्रवाई: 5 साल में हुई भर्ती परीक्षाओं के घोटाले का होगा पर्दाफाश, तैयार हुई नई रणनीति
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में खेलेंगे कगिसो रबाडा, GT डायरेक्टर ने दी बड़ी अपडेट
टिप्स: अपने खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए अचार के तेल का इस तरह करें इस्तेमाल