जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार अक्षय ऊर्जा आधारित परियोजनाओं पंप स्टोरेज तथा बैटरी स्टोरेज जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी जोर दे रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सीएम निवास पर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत हुए एमओयू के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान ये बात कही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 हजार मेगावाट आवर की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली विकसित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकसित की जाने वाली सौर व बैटरी स्टोरेज परियोजनाओं के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए तथा इसके लिए एकीकृत पावर कॉरिडोर सहित अन्य नवाचारों को अपनाए जाने के प्रयास किए जाएं। सीएम भजनलाल ने बैठक में सौर ऊर्जा, कॉम्प्रेस्ड बायो गैस व बायो फ्यूल प्रोजेक्ट्स की बिंदुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रगतिरत एमओयू के क्रियान्वयन में तेजी लाने एवं शेष रहे एमओयू के श्रेणीवार विभाजन के साथ तय समय सीमा में धरातल पर लागू करने के संबंध में निर्देश दिए।
सौर व बैटरी स्टोरेज आधारित परियोजनाओं के विकास के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया जाए
भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। इस लक्ष्य को पूरा करने में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत हुए ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित निवेश एमओयू की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए इन निवेश एमओयू में शामिल सौर व बैटरी स्टोरेज आधारित परियोजनाओं के विकास के लिए विशेष रोडमैप तैयार किया जाए।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Bihar Election: बिहार में चुनाव आयोग का एक्शन, 17 पार्टियों को नोटिस देकर कहा- 10 दिन में जवाब दें वरना...
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर, बन जाएंगे पाप के भागी, हो जाएंगे बर्बाद '
सिर्फ 50 रुपये के ऑर्डर पर कितनी कमाई करता है डिलीवरी बॉय? जानकर चौंक जाएंगे आप!
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, विराट को छोड़ा पीछे
क्या अपूर्वा मखीजा ने फिर से विवादों को आमंत्रित किया? जानें उनके हालिया बयान पर क्या है प्रतिक्रिया!