इंटरनेट डेस्क। अगर आप गर्मी के मौसम में कश्मीर घाटी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए अच्छी नहीं है। खबर ये है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन की ओर से कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में मौजूद करीब 50 पार्कों और उद्यानों को बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से ये कदम सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है।
खबरों के अनुसार, अधिकारियों ने आज इस इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी के संवेदनशील इलाकों में मौजूद करीब 50 सार्वजनिक पार्क और उद्यान बंद कर दिए गए हैं।
इसी के तहत कश्मीर के 87 सार्वजनिक पार्कों और उद्यानों में से 48 के गेट बंद किए जा चुके हैं। पर्यटकों के लिए खतरे की आशंका के मद्देनजर इस प्रकार का कदम उठाया गया है। पर्यटकों के दूषपथरी, कोकरनाग, डुक्सुम, सिंथन टॉप, अच्छाबल, बंगस घाटी, मार्गन टॉप और तोसामैदान आदि स्थानों पर प्रवेश को रोक दिया गया है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
बंगाल में सेना के जवान के घर पर लगा धमकी भरा पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी
रायपर : बटनदार चाकू व एक लोहे का धारदार खुखरीनुमा चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार
अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयाँ : तीन आरोपितों के कब्जे से पचास लीटर महुआ शराब और दो बाइक जब्त
हिसार के दौरे पर आई 16वें केंद्रीय वित्त आयोग की टीम, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इजराइल का ऐलान: भारत जो चाहे हम उसे देने को तैयार, 7 अक्टूबर की याद दिलाता