जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब किसानों को लेकर पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा है। झुंझुनूं में सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा क्लेम भुगतान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनालाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार ने शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए यमुना जल समझौता किया तथा इसका धरातलीय सर्वे भी प्रारंभ कर दिया गया है।
सीएम भजनलाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किसानों के लिए ना कोई नीति थी और ना ही नीयत, लेकिन आज किसान कल्याण की योजनाओं की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में पहुंचती है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20 हजार 500 करोड़ से अधिक की राशि देशभर के 9 करोड़ 70 लाख किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर की, साथ ही प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के तहत कृषक कल्याण के लिए 24 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे। किएमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ ही वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया से कृषि उत्पादों की मांग बढ़ी है।
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7 करोड़ 4 लाख फसल बीमा पॉलिसी की जा चुकी हैं जो गत सरकार के शुरुआती 2 वर्षों से लगभग 4 गुना अधिक हैं। साथ ही, 1 करोड़ 48 लाख किसानों को फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जा चुका है।
हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है
सीएम भजनलाल ने कहा कि कृषक कल्याण की दिशा में भूमि अभिलेख को राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल से जोडऩा, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत 20 लाख से अधिक पशुओं का निशुल्क बीमा, 54 लाख पशुओं को उपचार, सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड से 45 हजार से अधिक गोपालकों को ऋण, 75 लाख से अधिक किसानों को 42 हजार 131 करोड़ रुपए के अल्पकालिक ब्याजमुक्त फसली ऋण, 9 हजार 205 पीएम किसान समृद्धि केंद्रकी स्थापना जैसे निर्णय लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली देने के उद्देश्य से कार्य कर रही है, जिससे अन्नदाता किसान ऊर्जादाता भी बन सकेगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सरकार की इस खास स्कीम के तहत लड़कियों कोˈ मिलते हैं सीधे ₹36000 — जानिए पात्रता आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
बाबा वांगा की डरावनी भविष्यवाणी- इस देश में शुरूˈ होगा मुस्लिम शासन पृथ्वी के अंत को लेकर कही बड़ी बात
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थेˈ विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे नेˈ पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव
शादी में आ रही अड़चनें दूर करेगा हल्दी केˈ ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी