Next Story
Newszop

Uttarakhand में हुआ दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी थार, छह लोग थे सवार

Send Push

इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। खबरों के अनुसार, फरीदाबाद से चमोली के गौचर में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार हादसा का शिकार हो गया।

बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग से करीब 15 किलामीटर श्रीनगर की तरफ बगवान के पास एक थार गाड़ी खाई में गिर गई। थार खाई में पलटने के बाद कार अलकनंदा नदी में समा गई। इस सडक़ हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि थार में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे।

जिनमें से पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। एक महिला को रेस्क्यू किया जा चुका है। चमोली जिले का निवासी परिवार अभी फरीदाबाद में रह रहा था। वह रिश्तेदारी में मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने आ था। बताया जा रहा है कि इस हादसे का शिकार तीन बच्चों समेत पांच लोग हुए हैं।

PC:hnn24x7
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now