Next Story
Newszop

Bhajanlal सरकार ने अब वरिष्ठ नागरिकों को दी ये बड़ी सौगात, जयपुर के 4 हजार 905 लोगों को मिला ये मौका

Send Push

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिक को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत राजधानी जयपुर जिले के 4 हजार 905 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की मौजूदगी में मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने ऑनलाइन लॉटरी निकालकर सफल आवेदकों का ऐलान किया है।

image

प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने इस योजना के तहत हवाई यात्रा एवं रेलयात्रा सहित प्रदेश के कुल 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा का अवसर दिया जा रहा है, जिसमें से जयपुर जिले के 4 हजार 905 वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। इनमें से 526 यात्री हवाई मार्ग से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा करेंगे, जबकि 4 हजार 379 यात्री रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। योजना के तहत जयपुर जिले के कुल आवेदन 11 हजार 378 एवं कुल यात्री 18 हजार 423 प्राप्त हुए।

image

इन प्रमुख तीर्थ स्थलों के करवाए जाएंगे दर्शन
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि रेल यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरुपति-पदमावति, कामाख्या- गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णो देवी-अमृतसर-वाघा बोर्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-ऐलोरा, बिहार शरीफ, पटनासाहिब पटनाबिहार, श्री हजुर साहिब नांदेड़ जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।

इन लोगों को मिलता है यात्र करने का मौका
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के यात्री अपने साथ एक अटेंडेंट ले जा सकते हैं। साथ ही, यदि पति-पत्नी में से एक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक और दूसरे की आयु 58 वर्ष है तो दोनों को एक साथ यात्रा की अनुमति है।

PC:dipr.rajasthan

Loving Newspoint? Download the app now