जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वरिष्ठ नागरिक को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025 के तहत राजधानी जयपुर जिले के 4 हजार 905 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर दिया जाएगा। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत की मौजूदगी में मंगलवार को जिला प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने ऑनलाइन लॉटरी निकालकर सफल आवेदकों का ऐलान किया है।
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने इस योजना के तहत हवाई यात्रा एवं रेलयात्रा सहित प्रदेश के कुल 56 हजार वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा का अवसर दिया जा रहा है, जिसमें से जयपुर जिले के 4 हजार 905 वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित होंगे। इनमें से 526 यात्री हवाई मार्ग से काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर की यात्रा करेंगे, जबकि 4 हजार 379 यात्री रेल मार्ग से विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे। योजना के तहत जयपुर जिले के कुल आवेदन 11 हजार 378 एवं कुल यात्री 18 हजार 423 प्राप्त हुए।
इन प्रमुख तीर्थ स्थलों के करवाए जाएंगे दर्शन
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि रेल यात्रा के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिकों को हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या-वाराणसी-सारनाथ, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वाराणसी-सारनाथ, मथुरा-वृंदावन-बरसाना-आगरा-अयोध्या, द्वारकापुरी-नागेश्वर-सोमनाथ, तिरुपति-पदमावति, कामाख्या- गुवाहाटी, गंगासागर-कोलकाता, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, रामेश्वरम-मदुरई, वैष्णो देवी-अमृतसर-वाघा बोर्डर, गोवा के मंदिर एवं अन्य स्थल चर्च आदि, महाकालेश्वर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयम्बकेश्वर-घृष्णेश्वर-ऐलोरा, बिहार शरीफ, पटनासाहिब पटनाबिहार, श्री हजुर साहिब नांदेड़ जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों का दर्शन करवाया जाएगा।
इन लोगों को मिलता है यात्र करने का मौका
प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के यात्री अपने साथ एक अटेंडेंट ले जा सकते हैं। साथ ही, यदि पति-पत्नी में से एक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक और दूसरे की आयु 58 वर्ष है तो दोनों को एक साथ यात्रा की अनुमति है।
PC:dipr.rajasthan
You may also like
120Hz AMOLED डिस्प्ले और Dimensity 8300 प्रोसेसर, Tecno का फोन बनेगा गेमिंग का मास्टर
विधवा भाभी के बेडरूम में घुसा देवर, करने लगा गंदी हरकत, चीखने पर सास-ससुर ने कही ये बात
एशिया कप से पहले अफगानिस्तान टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को बनाया फील्डिंग कोच
दिल्ली में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान, आत्मनिर्भरता ही सब कुछ की नींव
'संवत्सरी' क्षमाशीलता की सुंदरता और करुणा की शक्ति का स्मरण कराती है : पीएम मोदी