जयपुर। राजस्थान में इन दिनों मानसूनी बारिश लोगों पर कहर बरपा रही है। बुधवार को नागौर, कोटा, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, पाली, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जोधपुर, उदयपुर, ब्यावर, झालावाड़, सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में हुई तेज बारिश लोगों के लिए आफत बनी। इस कारण लोगों का यहां पर कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुधवार को तो चित्तौडग़ढ़ में करीब 13 इंच तक बरसात हुई है। प्रदेश के लोगों का अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। आज भी कई जिलों भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ को छोडक़र प्रदेश के शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
प्रदेश में भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ट्रफ लाइन दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसी के प्रभाव से प्रदेश में तेज बारिश होगी। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी तीन-चार दिन मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज होने एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है।
श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में 33.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'एक्टिंग करना आज भी मेरे लिए चुनौतीपूर्ण', 'संघर्ष' शब्द से शुभांगी अत्रे को दिक्कत
बिहार में वोटर लिस्ट से मतदाताओं को हटाने की साजिश, बीएलओ को गांवों में घुसने नहीं देंगे: पप्पू यादव
दिल्ली में डबल मर्डर से दहशत, मां-बेटे की घर में घुसकर हत्या
दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे को क्लीन चिट, रोहित पवार बोले- इस पर राजनीति करने वाले मांगे माफी
राजस्थान में दर्दनाक घटना, मां ने बेटे को दुल्हन की तरह सजाया, कुछ देर बाद पूरे परिवार ने टंकी में कूदकर दी जान