इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस संबंध में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पूर्व सीएम गहलोत ने एक्स के माध्यम से कहा कि ऐसा लगता है कि भारत सरकार महंगाई, बेरोजगारी, शेयर मार्केट में चल रही गिरावट, रुपए के अवमूल्यन जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बार-बार अल्पसंख्यक वर्ग को निशाने पर लेने वाले कानून बनाती है। पूर्व में सीएए के दौरान भी ऐसा देखा गया क्योंकि कानून 2020 में ही बना दिया पर इसके नियम 2024 में बनाए गए थे परन्तु इसका राजनीतिक लाभ लेने के लिए बार-बार इस मुद्दे को उछाला गया और पूरे देश में तनाव पैदा किया गया।
वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी
वक्फ को लेकर बनाया गया कानून भी इसी का हिस्सा है। वक्फ को लेकर किसी नए कानून की आवश्यकता नहीं थी पर बहुसंख्यक वर्ग का जरूरी विषयों से ध्यान हटाने एवं अल्पसंख्यक वर्ग में भय पैदा करने तथा दोनों वर्गों के बीच तनाव पैदा करने के लिए यह कानून बनाया गया है।
दोनों सदनों में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक, 2025
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 लोकसभा के बाद राज्यसभा मेें भी पास हो गया है। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 128 वोट पड़े और विपक्ष में 95 वोट पड़े। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े थे।
PC:mpbreakingnews
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
UP और दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, नेपाल में भी कांपी धरती
तिलक रिटायर्ड आउट, रन के लिए किया मना… पैर पर कुल्हाड़ी मारने के बाद क्या-क्या बोले हार्दिक
MP : सतपुड़ा अभयारण्य में इंडियन बाइसन को देखकर भागा बाघ, वीडियो वायरल
धामी सरकार ने जारी की दूसरी सूची, 18 पार्टी नेताओं को मिला दायित्व
जानिए क्यों रश्मिका के ट्रेनर उनसे खुश नहीं हैं