Next Story
Newszop

Jyoti Mirdha ने अपनी ही सरकार के मंत्री को बता दिया धृतराष्ट्र! इस बात को लेकर भाजपा में मची खलबली

Send Push

इंटरनेट डेस्क। नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने अपनी ही पार्टी की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

खींवसर से भाजपा विधायक रेवंत राम डांगा के सीएम भजन लाल शर्मा को भेजे गए शिकायती पत्र के लीक होने के बाद ज्योति मिर्धा ने इशारों ही इशारों में गजेंद्र सिंह खींवसर पर निशाना साधा है। उन्होंने पत्र के लीक होने को बेहद गंभीर विषय बताते हुए दावा किया कि कि किसने यह पत्र लीक किया है उसका पता चल गया है, वो पार्टी का ही व्यक्ति है। इसके बाद मंत्री खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इशारों-इशारों में ज्योति मिर्धा पर निशाना साधा था।

खबरों के अनुसार,इसके एक बार नागौर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ज्योति मिर्धा ने भजनलाल सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को इशारों-इशारों में धृतराष्ट्र बोल दिया। उन्होंने इस दौरान बोल दिया कि धृतराष्ट्र की प्रॉब्लम ये नहीं थी की वो अंधे थे प्रॉब्लम ये थी की वो पुत्र मोह में अंधे थे। आपको बता दें कि इस पत्र के लीक होने के बाद से भाजपा में खलबली बच गई है।

PC:rajasthanchowk
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now