इंटरनेट डेस्क। सुनील गावस्कर ने भारत के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल से कहा है कि उन्हें खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद 25 वर्षीय शुभमन गिल को लाल गेंद की टीम में बड़ी कप्तानी की भूमिका सौंपी गई है। रोहित शर्मा के प्रारूप से संन्यास लेने के बाद, चयनकर्ताओं के लिए उनका उत्तराधिकारी ढूंढना कठिन काम था, लेकिन अगले कप्तान को चुनने के मामले में उनके पास स्पष्टता थी, क्योंकि अजीत अगरकर ने राहुल और बुमराह के बजाय युवा गिल को चुनने के अपने कारणों को स्पष्ट किया।
T20 में भारतीय टीम का किया है नेतृत्वशुभमन ने इस सीजन में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स को प्लेऑफ में पहुंचाया है और पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर है T20 में भारतीय टीम का नेतृत्व भी किया है। हालांकि, उन्हें उच्चतम स्तर पर टेस्ट प्रारूप में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है। हालांकि, बोर्ड ने उन पर भरोसा दिखाया है क्योंकि उनका पहला असाइनमेंट इंग्लैंड दौरे पर कठिन होगा, जहां भारत पांच टेस्ट मैच खेलेगा और अपने नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शुरुआत करेगा। गावस्कर ने कहा कि 25 वर्षीय खिलाड़ी नेतृत्व की भूमिका संभालने के बाद दबाव में होगा।
खिलाड़ियों का सम्मान हासिल करना होगागावस्कर के हवाले से कहा कि भारत का कप्तान चुने जाने वाले खिलाड़ी पर हमेशा दबाव रहता है क्योंकि टीम का सदस्य होने और कप्तान होने में बहुत अंतर होता है। इस महान बल्लेबाज ने आगे कहा कि शुभमन को अपने व्यवहार से खिलाड़ियों का सम्मान हासिल करना होगा, जो किसी भी कप्तान के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब आप टीम के सदस्य होते हैं, तो आप आम तौर पर अपने करीबी खिलाड़ियों से ही बातचीत करते हैं, लेकिन जब आप कप्तान बन जाते हैं, तो आपको इस तरह से व्यवहार करना चाहिए कि टीम के अन्य खिलाड़ी आपका सम्मान करें और कप्तान का व्यवहार उसके प्रदर्शन से अधिक महत्वपूर्ण होता है।
PC : Navbharattimes
You may also like
आज का सिंह राशिफल, 26 मई 2025 : अटके हुए काम बनेंगे लेकिन परिवार में रहेगा थोड़ा तनाव का माहौल
शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, रोहित और विराट की कप्तानी पर दी प्रतिक्रिया
सिर्फ दिन में 3 बार खाना है, 72 घण्टों में शुगर हो जाएगी जड़ से खत्म
IPL 2025: आंद्रे रसेल को नचाया, रमनदीप सिंह भी जाल में फंसे, हर्ष दुबे की फिरकी का जवाब नहीं
Aaj Ka Ank Jyotish 26 May 2026 : मूलांक 5 वालों के जीवन और कार्यक्षेत्र पर आएंगे नए बदलाव, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल