Next Story
Newszop

Congress: राजस्थान कांग्रेस में हो सकता है बड़ा बदलाव, दिल्ली में होने जा रही बड़ी बैठक

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आज नई दिल्ली में होने जा रही है। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी उपस्थिति रहने वाले है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्षसमेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं और जिला अध्यक्षों के अधिकार बढ़ाने पर जोर दिया जा सकता है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो गुटबाजी की चर्चाओं और कार्यकर्ताओं की निराशा के बीच यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। दरअसल पार्टी के भीतर कई बार यह बात उठ चुकी है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है, अब हाईकमान इसी दिशा में जिला अध्यक्षों के साथ काम करेगा।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जानकारी के मुताबिक, पहले भी यह व्यवस्था लागू थी, इसके तहत सत्ता में काबिज रहने के दौरान पार्टी कार्यकर्ता और अध्यक्षों की सुनवाई होती थी। चुनाव में टिकट से लेकर सरकार के कामकाज पर संगठन के फीडबैक को तरजीह दी जाती थी।

pc- deccanherald.com

Loving Newspoint? Download the app now