इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को गर्मी सता रही हैं, इसका कारण बारिश का दौर का रूक जाना है। राजस्थान में भारी बारिश के बाद अब राज्य में मानसून सुस्त होने से उमस-गर्मी फिर से बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, इससे और उमस बढ़ गई, जिससे राज्य के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
तापमान बढ़ा
मौसम विभाग की माने तो राज्य में मानसून कमजोर हो गया हैं जिससे, बारिश का दौर धीमा पड़ गया है, वही 8-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में कही कही पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
8 अगस्त से होगी बारिश
मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में अगले 2-3 दिनों तक मौसम मुख्यत शुष्क रहने के बाद 8 अगस्त से कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं पूर्वी राजस्थान में अगले 2-3 दिनों तक छिटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा 8 अगस्त से कुछ भागों में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना है, 8-12 अगस्त के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
pc- hindustan
You may also like
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
प्रधानमंत्री मोदी 7 अगस्त को एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
छत्तीसगढ़ : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मिला पक्का मकान, जताया पीएम का आभार
झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स में रिक्त पदों पर चार हफ्ते के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का दिया आदेश
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए जसप्रीत बुमराह तो वायरल होने लगी पुरानी स्टोरी, आखिर क्या है पूरा मामला