इंटरनेट डेस्क। चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में कुछ इलकों में बुधवार को भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है।
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है।
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।
pc- rk
You may also like
'VVIP' Party To Compete With 'VIP' In Bihar : बिहार में 'वीआईपी' को टक्कर देने के लिए 'वीवीआईपी' पार्टी, क्या मुकेश सहनी के लिए परेशानी खड़ी कर पाएंगे प्रदीप निषाद?
शारीरिक कमजोरी में असरदार औषधि 'बला', मांसपेशियों और नसों को देती है मजबूती
मुग्धा गोडसे ने राहुल देव संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बोलीं- '12 साल…'
PNB के बाद अब इस बैंक ने भी किया अपने ग्राहकों को खुश, अकाउंट में जीरो बैलेंस रखने पर अब नहीं लगेगा कोई चार्ज
टेस्ट तो छोड़िए, कोंस्टास अभी फर्स्ट क्लास लेवल पर अपना खेल समझने की कोशिश कर रहे हैं : माइकल हसी