इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस समय बादल जमकर बरस रहे है। कुछ एक जिलों को छोड़ दे तो हर जिले में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। गुरुवार को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश हुई। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी गुरुवार दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश देखने को मिली। राजस्थान में अब तक 187.7 एमएम बारिश हो चुकी है, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
डेली डाटा रिपोर्ट
मौसम विभाग की डेली रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं में 70 डिग्री, खेतड़ी में 57 डिग्री, बिसाऊ में 42 डिग्री, चिड़ावा में 37 डिग्री, भरतपुर के पहाड़ी में 45 डिग्री, रूपवास में 50 डिग्री, श्रीगंगानगर के लालगढ़ में 53 डिग्री, श्रीगंगानगर शहर में 17 डिग्री, सवाई माधोपुर के तलवाड़ा में 37 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक की माने तो मौसम विभाग ने शुक्रवार को करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 27 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने राज्य में अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
pc- tv9
You may also like
134वीं डूरंड कपः कोकराझार में 15 जुलाई को होगा ट्रॉफी की प्रदर्शनी
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड! पति ने तलवार से अलग कर दिया धड़ और सिर, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
Son of Sardar-2: अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन दिखेंगे बड़े पर्दे पर...