Joke 1:
अध्यापक – रोहन, अगर तुम्हारे
पास पंद्रह सेब हों जिनमें से
छः तुम निर्मला को दे दो, चार
सुनिता को दे दो और पांच
डौली को दे दो तो तुम्हें क्या
मिलेगा?
रोहन – सर ! मुझे तीन नई
गर्लफ्रेंड मिलेगी
Joke 2:
स्कूल में आग लग गयी सब
बच्चे खुश थे कि स्कूल नहीं
जाना पड़ेगा,
पर एक बच्चा उदास था,
अध्यापक–बेटा तुम दुःखी क्यो
हो?
बच्चा–सर आप जिंदा कैसे बच गए।

Joke 3:
एक बच्चे ने क्लास में पोट्टी कर दी।
टीचर ने उसको 50 रुपये के
जुर्माने की पर्ची थमा दी।
बच्चे ने पूछा ये क्या है।
टीचर- 30 रुपये पोट्टी के और 20
रूपये सुसु के।
बच्चे ने जेबू में हाथ डाला और
टीचर को 55 रुपये दिए।
टीचर- 5 रुपये ज्यादा क्यों?
बच्चा- शीक्षा के मंदिर में बैठा हूं
झूठ नहीं बोलूंगा, एक पाद भी मारा था
5 रुपये का।
Joke 4:
टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
स्टूडेंट :- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,,
लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
स्टूडेंट :-…और इसे ही न्यूटन का
नियम कहते है…!!!!

Joke 5:
टीचर: तुम स्कूल में क्यों लेट आए हो?
स्टूडेंट: सर, घर में बहुत सारे काम थे।
टीचर: क्या काम थे?
स्टूडेंट: सर, सोने का काम था, इसलिए लेट हो गया!
You may also like
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पारˈ पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी' बनी सवा 8 लाख की कार, दोगुनी करा दी कंपनी की सेल
मजेदार जोक्स: जब तुम हंसती हो तो मेरी जान निकल जाती है
जीतू राय : नेपाल में जन्म, इंडियन आर्मी में सेवा, शूटिंग में भारत को दिलाए गोल्ड
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंचीˈ ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो