इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हरा दिया। हालांकि, जीत के बाद इंग्लैंड को जोरदार झटका लगा हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ऑफ स्पिनर शोएब बशीर शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वो आगे के मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जानकारी के अनुसार बशीर को इस सप्ताह सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। याद दिला दें कि शोएब बशीर ने भारत का आखिरी विकेट लेकर रोमांचक मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। वही ईसीबी की और से कहा गया हैं कि इंग्लैंड पुरुष टीम के स्पिनर शोएब बशीर को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ और वो भारत के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लगी थी। उनकी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दमदार शॉट जमाया, जो गेंदबाज की दिशा में गया। शॉट रोकने की फिराक में बशीर को चोट लगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
एलन मस्क की टेस्ला भारत में कितने लाख में मिलेगी, जानिए अहम सवालों के जवाब
22 दिन तक डॉक्टर करते रहे मृत बच्चे का इलाज! अस्पताल ने वसूले लाखों, मां-बाप ने बेच डाले गहने
सावन माह में वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने लगाया फलाहार शिविर
चारागाह और रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत, एसडीएम से की गुहार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को दी बधाई