Next Story
Newszop

Rajasthan: राजस्थान की भाजपा सरकार में कुछ बड़ा होने का संकेत, एक सप्ताह में ही दूसरी बार दिल्ली में सीएम शर्मा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भाजपा सरकार में कुछ बड़ा होने का संकेत मिल रहा है। यह संकेत इसलिए भी हैं की पिछले सप्ताह की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उसी दिन मुख्यमंत्री भजनलालभी प्रधानमंत्री से मिलने पहुंच गए है। अभी एक सप्ताह ही निकला था की मुख्यमंत्री भजनलाल फिर से दिल्ली के दौरे पर पहुंच गए। वैसे राजस्थान की सरकार को करीब 18 महीने का कार्यकाल पूरा हो चुका हैं अब मंत्रिमंडल में फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों का काम अगले महीने तक होने की उम्मीद है।

image

पिछले सप्ताह भी मिले थे
पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। वसुंधरा की मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक सप्ताह में दो बार दिल्ली पहुंचे और उन्होंने भी पीएम, शाह के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष से मुलाकात की।

image

राज्य मंत्रिमंडल में हो सकता हैं फेरबदल
भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी के अनुसार अगले महीने तक राज्य मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो सकता है। अब पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर विभिन्न आयोग एवं बोर्डों में राजनीतिक नियुक्ति दी जा सकती है।

pc- bharat24, bhaskar,ndtv raj

Loving Newspoint? Download the app now