इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच ड्रा हो गया है। इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में में शुभमन गिल ने पांचवें दिन शतक ठोका। इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है।
दरअसल, 35 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में सेंचुरी लगाई है। इससे पहले इस मैदान पर 1990 में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से शतक निकला था। शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट में 228वीं गेंद पर शतक लगाया। इस सीरीज में गिल का यह चौथा शतक है।
इसके साथ ही शुभमन गिल ने किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में गिल ने चौथा शतक जड़ा है। भारत के लिए एक टेस्ट में सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
पूसीरे के डिब्रूगढ़ कारखाना में 71वां प्रबंधन विकास कार्यक्रम संपन्न
मंदसौर : हर-हर महादेव के जयकारें के साथ निकली बाबा पशुपतिनाथ की शाही पालकी
पुलिस गश्त के दौरान जीप में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, जंगल में गया
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बाघ के अवैध शिकार करने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा एक हजार किलोग्राम नकली पनीर