इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। वो किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा को घेरते रहते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया है। डोटासरा ने इस संबंध में रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही।
उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस पार्टी के महान नेताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई, हर नागरिक को संविधान का सुरक्षा कवच दिया। लेकिन सत्ता में बैठे भाजपा के लोग संविधान को कमजोर करने में लगे हैं। दलित, आदिवासी और पिछड़ों के अधिकार छीनना चाहते हैं।
उन्होंने जयपुर ग्रामीण के जमवारामगढ़ में संविधान बचाओ रैली को संबोधित किया एवं बाबासाहेब के संविधान की हर हाल में रक्षा का संकल्प लिया। सभा में एआईसीसी सचिव सह-प्रभारी चिरंजीव राव, जयपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल मीणा, पीसीसी पदाधिकारीगण, विधायकगण मौजूद रहे।
pc- jansatta
You may also like
आईपीएल 2025 में केएल राहुल की शानदार वापसी की संभावना
गृह मंत्री अमित शाह ने शुरू किया नया OCI पोर्टल, बताया कैसे मिलेगा फायदा
तेज आंधी-तूफान के बीच नोएडा में बिजली हो गई गुल, कहीं से आया 'सुपरमैन' और फिर जो हुआ...
प्रो. अली खान का खानदान शुरू से रहा है विवादास्पद, होगी कार्रवाई : महिपाल ढांडा
अपर्णा यादव ने अहिल्याबाई होल्कर के योगदान को सराहा, ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस को घेरा