Next Story
Newszop

Jokes: बीवी सुबह-सुबह उठकर सीधे मेकअप करने लगी, अचानक पति की आंख खुली, पति- पागल हो गयी हो क्या? सुबह-सुबह मेकअप? पत्नी- चुप रहो, पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

एक मैडम बस मे चढी तभी एक बच्चा खड़ा होकर बोला- आप मेरी जगह बैठ जाइये मैडम ने बच्चे को जोर से थप्पड़ मारा
"साला भलाई का तो जमाना ही नहीं रहा "
कहते हुए बच्चा वापस अपने पापा कि गोद मे बैठ गया

Joke 2:

पप्पू पड़ोस वाली भाभी के घर गया.

भाभी- बड़े दिनो बाद आये हो…बैठो, बताओ क्या लोगे?

पप्पू- भैया घर पर है?

भाभी- हां

पप्पू- फिर तो सिर्फ चाय ही ले आओ

image

Joke 3:

पति-पत्नी एक भीड़ भरी बस में यात्रा कर रहे थे.

पति देव एक सुंदर औरत से बस में सटकर खड़े हुए थे.

स्वाभाविक रूप में यह देखकर पत्नी जल रही थी.

अचानक वह सुंदर औरत घूमी और आदमी के गाल पर

एक जोरदार तमाचा जड़ दिया.

सुंदर औरत- शर्म नहीं आती पराई औरत को चिकोटी काटते हो.

बस से उतरकर पति पत्नी को सफाई देने लगा कि उसने

चिकोटी नहीं काटी थी.

पत्नी अर्थपूर्ण नज़रों से देखते हुए मुस्कुराकर

बोली- और चिपको…चिकोटी मैनें ही काटी थी.

पत्नी आखिर पत्नी होती है.

Joke 4:

बीवी सुबह-सुबह उठकर सीधे मेकअप करने लगी. अचानक पति की आंख खुली... पति- पागल हो गयी हो क्या?
सुबह-सुबह मेकअप करने लगी है पत्नी- चुप रहो, मैंने अपने फोन में चेहरा देखकर खुलने वाला लॉक
लगाया था और अब लॉक खुल नहीं रहा है.

image

Joke 5:

एक बेहद रोमांटिक आदमी ने बहुत कठिन तपस्या की.

भगवान उसकी तपस्या से प्रसन्न हुए और बोले,

भगवान- कोई भी दो वरदान मांगो वत्स

आदमी- मुझे संसार की सबसे उच्चकोटि की ड्रिंक और सबसे अच्छी लेडी

चाहिए

भगवान- तथास्तु…

उसे व्यक्ति को “गंगाजल” और “मदर टेरेसा” मिल गयी.

Loving Newspoint? Download the app now