PC: loksatta
तुलसी के पौधे घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक और आयुर्वेदिक महत्व भी रखते हैं। ज़्यादातर भारतीय घरों में इसे पूजा स्थल पर लगाया जाता है और रोज़ाना पानी देकर पूजा की जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि तुलसी का पौधा ठीक से नहीं उग पाता, उसमें छोटी-छोटी पत्तियां रह जाती हैं या फिर वह मुरझाया हुआ नज़र आता है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो यह आसान उपाय ज़रूर अपनाएँ।
जब तुलसी के बड़े पत्ते न आएं तो क्या करें?
अगर आपके तुलसी के पौधे में पहले बड़े पत्ते आते थे लेकिन अब उसमें छोटे और कमज़ोर पत्ते आ रहे हैं, तो यह किसी अंदरूनी कमी का संकेत हो सकता है। नोएडा में नर्सरी चलाने वाले माली शंभू कहते हैं कि ऐसी स्थिति में कपूर का पानी बहुत कारगर होता है। कपूर एक छोटी सी सफ़ेद गोली होती है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर पूजा में किया जाता है। यह आपको सिर्फ़ 1 रुपये में मिल जाएगी।
कपूर से खाद कैसे बनाएँ?
1. एक बर्तन में 200 से 300 मिली पानी लें।
2. इसमें कपूर की एक गोली डालें।
3. इस पानी को धीमी आंच पर उबालें ताकि कपूर अच्छे से घुल जाए।
4. फिर इसे ठंडा होने दें।
5. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें थोड़ा और सादा पानी मिला दें।
6. अब इस पानी को सीधे तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालें।
कीड़े के काटने पर भी कारगर है कपूर
बरसात के मौसम में तुलसी पर कीड़ों का हमला होना आम बात है। पत्तियों पर काले या सफेद धब्बे पड़ जाते हैं या पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है। ऐसे में कपूर युक्त पानी प्राकृतिक स्प्रे का काम करता है। इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर पत्तियों पर स्प्रे करें। लेकिन इस प्रक्रिया को हर 15 से 20 दिन में दोहराएं।
किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
-तुलसी में कभी भी प्याज, लहसुन के छिलके या खाद के तौर पर इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती न डालें।
- पानी बहुत ज्यादा न दें, जितना जरूरी हो उतना ही दें।
- गमले को ऐसी जगह रखें जहाँ सुबह हल्की धूप आती हो।
- हफ़्ते में एक बार गमले के ऊपर से थोड़ा सा गड्ढा खोदें ताकि हवा आती रहे।
You may also like
मुहर्रम जुलूस की भीड़ ने महावीर मंदिर पर किया हमला, ताजिया निकालने के दौरान हिन्दू-पुलिसवालों पर चलाए पत्थर… 20 घायल: FIR दर्ज, बिहार के कटिहार का मामला
मेरठ में 'लड़कियों के मदरसे' में ये मौलाना कर रहा था रे'प! मौलवियत पढ़ने आई इस लड़की ने पूरी दास्तां सुनाई
'उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर…' BF का कराया लिंग परिवर्तन, महीनों तक बनाता रहा संबंध, रोते-रोते…
महिला ने पति और ससुरालियाें पर लगाया प्रताड़ना का आराेप, एसएसपी से की शिकायत
एसएसबी की 24वीं बटालियन ने किया मेगा पौधारोपण अभियान का आयोजन