इंटरनेट डेस्क। टी20 क्रिकेट वैसे तो युवाओं का खेल माना जाता हैं लेकिन पुर्तगाल की 65 साल की जोआना चाइल्ड ने नॉर्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में उतरकर इतिहास रच दिया है। जोआना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गई हैं।
जानकारी के अनुसार उनसे पहले यह रिकॉर्ड जिब्राल्टर की सैली बार्टन के नाम था, जिन्होंने 66 साल और 334 दिनों की उम्र में डेब्यू किया था। चाइल्ड ने फॉकलैंड आइलैंड्स के एंड्रयू ब्राउनली (62 साल और 145 दिन)और केमैन के माली मूर (62 साल 25 दिन) को भी उम्र के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
जोआना चाइल्ड का इस सीरीज में मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। पहले टी20 मैच में उन्होंने दो रन बनाए, जबकि बाकी मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने चार गेंदें फेंकी और 11 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं लिया।
PC- news18
You may also like
'नपुंसक हो गया पति…', बॉडी बनाने के चक्कर में लगाता था ये इंजेक्शन….
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, तीन लोगों की मौत
राजस्थान के खिलाफ 'ग्रीन जर्सी' में उतरेगी आरसीबी, कप्तान पाटीदार बोले- सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना लक्ष्य
'नाइट बाइट' में अय्यर और रहाणे ने बांटी जिंदगी की सीख और ज़ायकों की कहानी
नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, एक घायल