Top News
Next Story
Newszop

One Nation One Election: देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने की राह आसान, वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाने को लेकर एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट की और से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब  विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ करवाने की राह आसान हो गई है। एक देश एक चुनाव के प्रस्ताव को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है।

image

बिल संसद में लाएगी सरकार
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मोदी सरकार पिछले कार्यकाल से ही एक देश एक चुनाव  को लेकर गंभीर थी। पीएम मोदी ने कई मौकों पर और चुनावी जनसभाओं में भी वन नेशन वन इलेक्शन पर बात की थी। हाल ही में एनडीए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वन नेशन वन इलेक्शन के एनडीए के संकल्प को दोहराया था। अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस प्रस्ताव पर विधेयक पेश किया जाएगा।

image

लाल किले से भी हो चुका जिक्र
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से दिए गए भाषण में वन नेशन-वन इलेक्शन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि बार-बार चुनाव देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ऐसे में एक देश एक चुनाव होना ही चाहिए। एक देश एक चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने इसी साल 14 मार्च को राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।

pc- Mint, one india, www.france24.com

 

Loving Newspoint? Download the app now