इंटरनेट डेस्क। झालावाड़ के पिपलोदी गांव में शुक्रवार को स्कूल की छत गिरने से हुए हादसे में 7 बच्चें की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद सरकार एक्शन ले रही है। रविवार को झालावाड़ स्कूल हादसे की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा विभाग ने दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, झालावाड़ के जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पीपलोदी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुए हादसे में दोषी पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार, हादसे के 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट आने पर दोषी पाए गए झालावाड़ के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरसो मीणा को निलंबित कर दिया गया है, इसके अलावा मुख्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार बालासोरिया और पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चंद्र शेखर लुहार को सस्पेंड किया गया है।
pc- ndtv
You may also like
राजस्थान में पहली बार ड्रोन से कृत्रिम बारिश का प्रयोग, इस दिन से शुरू होगी AI तकनीक से बादल बनाने की प्रक्रिया
ताश के पत्तों मेंˈ 3 बादशाह की मूंछ होती है आखिर चौथे बादशाह की मूंछ क्यों होती है गायब ? पत्तों की अनकही कहानी जो शायद ही किसी ने सुनी हो
LIVE: संसद में आज भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, पीएम मोदी देंगे जवाब
नहीं रहा शाकाहारी मगरमच्छ,ˈ 70 सालों से कर रहा था मंदिर की रखवाली, अंतिम यात्रा में इंसानों की भीड़ देखकर हर कोई हैरान
गलती से इनवैलिडेट हुए आईटीआर की फिर से प्रोसेसिंग, ब्याज के साथ मिलेगा रिफंड