इंटरनेट डेस्क। डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से बढ़ती अनिश्चितता के बीच चीन अब भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश कर रहा है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चीन यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि भारत-चीन के बीच बेहतर संबंध न केवल दोनों देशों को फायदा देंगे।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि पीएम मोदी की आगामी चीन यात्रा से भारत-चीन के रिश्तों में नया अध्याय शुरू हो सकता है। पोस्ट में एक हिन्दी कहावत का जिक्र करते हुए लिखा, अपने भाई की नाव को किनारे तक पहुंचाने में मदद करो, तु्म्हारी नाव खुद किनारे पहुंच जाएगी। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि अगर इस यात्रा को एक मौका समझे और अपनी चीन नीति में सरारात्मक बदलाव लाए, तो दोनों देशों के बीच सहयोग के लिए और भी बड़ी संभावनाएं हैं।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने तियानजिन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी की चीन यात्रा की खबरों को लेकर कहा कि चीन एससीओ तियानजुन शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी का स्वागत करता है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि सभी पक्षों के सम्मिलित प्रयास से तियानजिन शिखर सम्मेलन एकजुटता, मित्रता और सार्थक परिणामों का एक समागम होगा।
pc-Mint
You may also like
International Conflict : भारत पाक विवाद से अजरबैजान तक डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शांति प्रयासों का किया दावा
Rules To Get 20 Percent Rebate On Return Ticket Of Trains: ट्रेनों के रिटर्न टिकट में लेना है 20 फीसदी छूट?, रेलवे की इन शर्तों को मानना होगा
'रात बिताने के लिए लड़की दो…', होटल मालिक से की ऐसी डिमांड, मना किया तो युवक ने कर डाला कांड
संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को हाई कोर्ट से राहत
आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी