Regional
Next Story
Newszop

Weather update: राजस्थान में आज से भारी बारिश से लोगों को मिलेगी राहत, आने वाले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, इसके बाद फिर से....

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है, लेकिन आने वाले पांच दिनों के लिए अब भारी बारिश से लोगों को राहत मिलती दिख रही है। हालांकि हल्की बारिश का दौर कही कही रह सकता है। आज प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में एकदम साफ धूप खिल चुकी है। मौसम विभाग ने आज कहीं भी बारिश की संभावना नहीं जताई है। इस बीच धौलपुर और भरतपुर में दो दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद हालात अभी तक सामान्य नहीं हो पाए हैं।

क्या कहा मौसम विभाग ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मौसम विभाग के अनुसार आज से लेकर आगामी पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं। उत्तर प्रदेश के ऊपर बना अवदाब और कमजोर होकर साफ तौर पर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर लो प्रेशर बनने की संभावना है। इससे भारी बारिश से राहत मिलेगी।  भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

14 से 17 सितंबर तक नहीं होगी बारिश
मौसम विभाग ने 14 सितंबर से लेकर 17 सितंबर के दौरान पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। हालांकि भारी बारिश कही नहीं होगी।  इस दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन माना यह जा रहा हैं की मानसून अभी पूरे सितंबर बरसेगा और उसके बाद ही इसकी विदाई होगी।  राजस्थान में इस बार भारी बारिश हुई है। बारिश ने इस साल बीते 49 बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

pc- 4pm news
 

Loving Newspoint? Download the app now