इंटरनेट डेस्क। बिहार में लगभग 3 से 4 महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं और राजनीतिक पार्टिया इसकी तैयारी में जुट चुकी है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर यह सामने आई हैं की लालू प्रसाद यादव 13वीं बार राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जिसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने प्रदेश राजद कार्यालय में की।

क्या कहा निर्वाचन अधिकारी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र नामांकन लालू प्रसाद ने ही किया था। ऐसे में उनका निर्विरोध चुना जाना तय था। अब 5 जुलाई को विधिवत ताजपोशी होगी। इससे पहले सोमवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया था। राजद के स्थापना वर्ष 1997 से ही लालू पार्टी अध्यक्ष हैं।

पांच जुलाई को होगी ताजपोशी
पार्टी के राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा कि पांच जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लालू के निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपा जाएगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष की अध्यक्षता में खुला अधिवेशन होगा, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा पेश प्रस्तावों पर चर्चा होगी। आपको बता दें हाल ही में 77 साल के मंगनी लाल मंडल को राजद का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया था। वो भी इस पद के लिए नामांकन करने वाले इकलौते प्रत्याशी थे।
pc- jagran,nationalheraldindia.com, MINT
You may also like
Ind Vs Eng : लॉर्ड्स में झड़प और विकेट के बाद जश्न मनाना सिराज को पड़ा महंगा; ICC ने की बड़ी कार्रवाई
इस मानसून सीज़न में क्यों बढ़ रही हैं स्किन प्रॉब्लम्स? सबसे बड़ी वजह नंबर 2 है!
एआई-171 दुर्घटनाग्रस्त विमान में कोई तकनीकी समस्या नहीं मिली : एयर इंडिया सीईओ
छग विधानसभा : राजस्व निरीक्षक भर्ती घोटाले काे लेकर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया बर्हिगमन
पाकिस्तान में इमरान की पार्टी सड़कों पर उतरी, जेल से रिहाई के लिए 'करो या मरो' आंदोलन शुरू