Next Story
Newszop

Anil Ambani: सुबह 7 बजे से ही अनिल अंबानी के घर सहित कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ईडी के बाद अब सीबीआई ने 17,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में अनिल अंबानी से जुड़े स्थलों की तलाशी के रेड की है। बताया जा रहा हैं की सीबीआई सुबह 7 बजे से अनिल अंबानी के घर पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई के 7 से 8 अधिकारी सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कफ परेड सीविंड स्थित उनके आवास पर सुबह करीब सात से 8 बजे अधिकारी पहुंचे और तब से तलाशी जारी है। अनिल अंबानी और उनका परिवार आवास पर मौजूद हैं, इससे पहले अनिल अंबानी से ईडी ने पूछताछ की थी।

खबरों की माने तो सीबीआई के इस एक्शन के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि उद्योपति की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है। सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की जांच में अनिल अंबानी के घर पर और अन्य स्थानों पर बैंक लोन मामले को लेकर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। खबरों की माने तो सीबीआई, यस बैंक और अनिल अंबानी के कंपनियों के बीच हुए पैसों के आदान प्रदान संबंध दस्तावेज ढूंढ रही है।

pc- newsbytesapp.com

Loving Newspoint? Download the app now