इंटरनेट डेस्क। रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में एक बड़ी खबर निकलक सामने आई हैं ओर वो ये कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से युद्ध विराम करने, रूस पर प्रतिबंध और अमेरिका-यूक्रेन ड्रोन डील को अंतिम रूप देने पर बातचीत की है।
जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं की बात ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन में शांति के लिए ट्रंप की 8 अगस्त की डेडलाइन करीब है। इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ट्रंप के अल्टीमेटम के सामने झुकने के मूड में नहीं हैं - जहां उन्होंने अपना टारगेट सेट कर रखा है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक एक्स पोस्ट में कहा, राष्ट्रपति ट्रंप को रूस के कीव और अन्य शहरों और समुदायों पर हमलों की पूरी जानकारी है। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप हाल के हफ्तों में व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी जता चुके हैं और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को 8 अगस्त तक शांति स्थापित करने की डेडलाइन दे रखी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
pc- hindustan
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से जा रहे चीन की यात्रा पर, एससीओ समिट में होंगे शामिल
डोनाल्ड ट्रंप है 'बिहारी'? अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम पर निवास कार्ड के लिए आवेदन, सरकारी अधिकारी हैरान
रक्षाबंधन पर पूर्वांचल की ट्रेनों में जगह नहीं, बेपटरी हुए सारे इंतजाम, गाजियाबाद में सीट के लिए मारामारी
सुबह उठने के कितनी देर बाद खाना चाहिए? 99% लोग गलत टाइम पर खाते हैं, बनी रहेगी कमजोरी
सीतापुर एनकाउंटर: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में शामिल दो बदमाश ढेर