इंटरनेट डेस्क। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल की उम्र मे रिटायरमेंट के बयान को कांग्रेस गंभीरता से ले रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक विधायक ने नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के रिटायरमेंट वाले बयान का हवाला दिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस विधायक ने आरएसएस प्रमुख के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि अगर इसके हिसाब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से रिटायर होते हैं तो गडकरी को पीएम बनना चाहिए। वह इस पद के लिए सही च्वॉयस होंगे। बता दें कि मोहन भागवत ने कहा था कि 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद नेताओं को सत्ता से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि मोहन भागवत का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा कर्नाटक की सागर विधानसभा से विधायक हैं। बेलूर गोपालकृष्णा ने अपने बयान में कहा है कि अगर भागवत के 75 साल में रिटारयमेंट वाली बात के हिसाब से पीएम मोदी हटते हैं तो नितिन गडकरी को अगला पीएम बनाना चाहिए।
pc- india tv hindi
You may also like
देशी कंपनी के ऐलान से चीन में 'हाहाकार', रेयर अर्थ पर दिया 'मुंह तोड़ जवाब', दुनिया हैरान
ज्यादा सैलरी, PR का लंबा इंतजार...ब्रिटेन के स्किल वर्कर वीजा में बड़े बदलाव, किन बातों का रखें ख्याल
'गिन्नी वेड्स सनी 2' के जरिए 'ओटीटी एक्टर' का टैग हटाना चाहते हैं अविनाश तिवारी
लॉर्ड्स टेस्ट: पांचवें दिन के पहले सेशन में भारत ने गंवाए चार विकेट, लंच तक स्कोर- 112/8
ओडिशा: छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल गिरफ्तार