Next Story
Newszop

BJP: वाराणसी में लगा हैं वीआईपी का जमघट, आरएसएस प्रमुख के अलावा पहुंचे भाजपा के ये नेता भी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। वाराणसी सियासत का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, इसका उदाहरण आपके सामने हैं कि अप्रैल के पहले सप्ताह में 24 घंटे के अंदर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता वाराणसी में हैं और इसको लेकर अनेक अटकलों का दौर तेज है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एकदिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे के कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली, विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और काशी विश्वनाथ मंदिर व काशी कोतवाल काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के लिए वह पहुंचे थे।

वहीं 3 अप्रैल को ही संघ प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के पांच दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं। इस दौरान वह अलग-अलग वर्ग के प्रचारकों से मुलाकात कर रहे हैं और वाराणसी मंडल के साथ विभिन्न जनपद में संघ के विस्तार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी कर रहे हैं। इसी बीच 4 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह भी वाराणसी पहुंचे।

pc- india tv news

Loving Newspoint? Download the app now